सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल
गढ़वारमना – नगरऊं टारी मुख्य मार्ग की घटनाबाइक की कमांडर जीप हुई थी टक्कर बहियारखुर्द के रहनेवाले थे मारे गये दोनों युवकप्रतिनिधि, रमना(गढ़वा). रमना – नगरऊं टारी मुख्य मार्ग पर उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल क […]
गढ़वारमना – नगरऊं टारी मुख्य मार्ग की घटनाबाइक की कमांडर जीप हुई थी टक्कर बहियारखुर्द के रहनेवाले थे मारे गये दोनों युवकप्रतिनिधि, रमना(गढ़वा). रमना – नगरऊं टारी मुख्य मार्ग पर उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल क ो बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. मृतकों में बहियारखुर्द निवासी बिशनुदेव पासवान के 19 वर्षीय पुत्र राजू पासवान एवं प्रभु पासवान का 21 वर्षीय पुत्र विनय पासवान शामिल है. घायल राहुल पासवान का इलाज रिम्स में किया जा रहा है. समाचार के अनुसार गुरुवार की रात नौ बजे तीनों एक ही बाइक से रमना बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उवि के समीप नगरऊं टारी से आ रही कमांडर जीप से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. कमांडर का चालक दुर्घटना होते ही वहां से फरार हो गया. मृतक विनय पासवान की एक माह पूर्व भवनाथपुर के चौबे मझिगांवा गांव में शादी हुई थी.