मिट्टी धंसने से मनरेगा मजदूर घायल…ओके
सोनाहातू. राहे प्रखंड के दुलमी गांव में मनरेगा योजना के तहत बन रहे कुएं की धंसने से एक मजदूर घायल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार लोवाहातू पंचायत के दुलमी गांव में मनरेगा योजना के तहत खोदे जा रहे लाभुक वीरकदर मेहता के कुएं में सात मजदूर […]
सोनाहातू. राहे प्रखंड के दुलमी गांव में मनरेगा योजना के तहत बन रहे कुएं की धंसने से एक मजदूर घायल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार लोवाहातू पंचायत के दुलमी गांव में मनरेगा योजना के तहत खोदे जा रहे लाभुक वीरकदर मेहता के कुएं में सात मजदूर काम कर रहे थे. इसी क्रम में मजदूर फुलसिंह मुंडा(30) मिट्टी धंसने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर बीडीओ संजय कोनगाड़ी ने रिम्स जाकर मजदूर का हालचाल लिया.