बगैर निबंधन के चल रहे एक-दर्जन से अधिक इ-रिक्शा जब्त

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-शहर के अलबर्ट एक्का चौक पर आरटीए सचिव व डीटीओ ने चलाया चेकिंग अभियानवरीय संवाददाता रांचीशहर में शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान आरटीए सचिव राजेश कुमार बरवार व डीटीओ नागेंद्र पासवान ने चलाया. इस दौरान बगैर निबंधन के चलने वाले एक दर्जन से अधिक इ-रिक्शा जब्त किये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-शहर के अलबर्ट एक्का चौक पर आरटीए सचिव व डीटीओ ने चलाया चेकिंग अभियानवरीय संवाददाता रांचीशहर में शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान आरटीए सचिव राजेश कुमार बरवार व डीटीओ नागेंद्र पासवान ने चलाया. इस दौरान बगैर निबंधन के चलने वाले एक दर्जन से अधिक इ-रिक्शा जब्त किये गये. सभी पकड़े गये इ-रिक्शा को लालपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जब्त किये गये सारे इ-रिक्शा पर पांच हजार रुपया जुर्माना किया गया है. इस संबंध में श्री पासवान ने बताया कि सरकार का संकल्प है कि जितने भी इ-रिक्शा हैं उन्हें निबंधन कराना आवश्यक है. इसके आलोक मे कई बार बैठक कर इ-रिक्शा चालकों को बुलाया गया लेकिन, बार-बार अनुपस्थित रहे. जांच के दौरान इनके कागजातों की जांच की गयी. वहीं, खेलगांव के पास भी चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई बड़े वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान ट्रक, ट्रेलरों की जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version