धर्मेंद्र की हो सकती है सर्जरी हो : हेमामालिनी

मुंबई. कमजोरी और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराये गये वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की सर्जरी हो सकती है. धर्मेंद्र को 27 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी ने ट्वीट किया, धर्मेंद्रजी के बारे में ताजा सूचना. उनके रक्त की जांच के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:04 PM

मुंबई. कमजोरी और कंधे में दर्द की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराये गये वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की सर्जरी हो सकती है. धर्मेंद्र को 27 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी ने ट्वीट किया, धर्मेंद्रजी के बारे में ताजा सूचना. उनके रक्त की जांच के लिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि वह सारा वक्त थकान महसूस करते थे और उनके कंधे में भी दर्द है. हेमा ने कहा कि वर्तमान में धर्मेंद्रजी को निरीक्षण में रखा गया है. वह उनके प्रशसंकों से अनुरोध करती हैं कि उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. हेमा ने कहा, उनके खून में हीमोग्लोबीन का स्तर थोड़ा कम है, इसलिए वह रक्त की कमी से पीडि़त हैं. अभी उन्हें निरीक्षण में रखा गया है बाद में हो सकता है उनके कंधे की सर्जरी हो. इससे पहले धर्मेंद्र की बेटी ऐशा देओल ने ट्वीट करके उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version