जुड़वा भाई को मिला 10 सीजीपीए
फोटो फोल्डर मेंरांची. सरला बिरला पब्लिक स्कूल के कौशतुव बनर्जी और शागनिक बनर्जी को सीबीएसइ 10 वीं परीक्षा में 10 सीजीपीए मिला है. दोनों जुड़वा है. पिता कौशिक बनर्जी और सुलक्षणा बनर्जी बेटे की सफलता पर काफी खुश हैं. कौशतुव इंजीनियरिंग करना चाहता है, तो शागनिक लॉ की पढ़ाई. वह अपनी सफलता का श्रेय स्कूल […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. सरला बिरला पब्लिक स्कूल के कौशतुव बनर्जी और शागनिक बनर्जी को सीबीएसइ 10 वीं परीक्षा में 10 सीजीपीए मिला है. दोनों जुड़वा है. पिता कौशिक बनर्जी और सुलक्षणा बनर्जी बेटे की सफलता पर काफी खुश हैं. कौशतुव इंजीनियरिंग करना चाहता है, तो शागनिक लॉ की पढ़ाई. वह अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों को देना चाहते हैं.