नगड़ी में बच्चों के बीच प्रतियोगिता

फोटो : पुरस्कृत किये गये बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र पिस्कानगड़ी . मदरसा इस्लामिया कासीमूल उलूम नगड़ी मंे तालिमी मोजाहिरा व शैक्षणिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मुफ्ती मो आरिफ अलकासमी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा का दीप दुनिया में फैलाना अनमोल काम है. शिक्षा प्राप्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:04 PM

फोटो : पुरस्कृत किये गये बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र पिस्कानगड़ी . मदरसा इस्लामिया कासीमूल उलूम नगड़ी मंे तालिमी मोजाहिरा व शैक्षणिक प्रदर्शन का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना मुफ्ती मो आरिफ अलकासमी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा का दीप दुनिया में फैलाना अनमोल काम है. शिक्षा प्राप्त कर ही हम जीवन में तरक्की हासिल कर सकते हैं. इससे पूर्व छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, अरबी में तकरीर व नाथ आदि प्रस्तुत किया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चे पुरस्कृत किये गये. मौके पर मदरसा के हाफीज ओबैदा, मौलाना मोजाहिद, कारी मुजतबा, मास्टर सज्जाद, दिलरूबा हुसैन, शहीद अहमद, मो फिरोज, मोजिबुल्लाह, मो अशरफ, असमुद्दीन अंसारी, मो जाकिर व हाफीज शौकत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version