अवैध तरीके से बालू उठाव करते पकड़ा गया ट्रैक्टर
लातेहार. जिला मुख्यालय के औरंगा नदी पंपुकल से अवैध तरीके से बालू उठाव करते विशुनपुर निवासी आनंद कुमार पांडेय के ट्रैक्टर (जेएच 4सी 6883) को खनन पदाधिकारी द्वारा पकड़ा गया. इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू घाटों की बंदोबस्ती होने के बाद पर्यावरण का कागजात अब तक खनन विभाग में जमा नहीं […]
लातेहार. जिला मुख्यालय के औरंगा नदी पंपुकल से अवैध तरीके से बालू उठाव करते विशुनपुर निवासी आनंद कुमार पांडेय के ट्रैक्टर (जेएच 4सी 6883) को खनन पदाधिकारी द्वारा पकड़ा गया. इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू घाटों की बंदोबस्ती होने के बाद पर्यावरण का कागजात अब तक खनन विभाग में जमा नहीं किया गया है. जब तक पूरा कागजात जमा नहीं किया जाता है, तब तक किसी भी बालू घाट से बालू का उठाव नहीं किया जाना है. लेकिन जानकारी मिली थी कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है. इधर, बालू लदे ट्रैक्टर को सदर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है