कांग्रेस नेता मुन्ना जायसवाल का निधन
बड़कागांव. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार जायसवाल (46 वर्ष) का निधन गुरुवार देर रात हो गया. इनका ब्रेन हेंब्रेज हो गया था. परिजनों के अनुसार गुरुवार शाम सात बजे वे अपने घर के पास कुरसी पर बैठे थे वहीं पर अचानक गिर पड़े. उन्हें हजारीबाग के क्षितिज हॉस्पिटल में रात […]
बड़कागांव. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार जायसवाल (46 वर्ष) का निधन गुरुवार देर रात हो गया. इनका ब्रेन हेंब्रेज हो गया था. परिजनों के अनुसार गुरुवार शाम सात बजे वे अपने घर के पास कुरसी पर बैठे थे वहीं पर अचानक गिर पड़े. उन्हें हजारीबाग के क्षितिज हॉस्पिटल में रात 8.30 बजे भरती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. ये अपने पीछे दो संतान व पत्नी को छोड़ गये. गत वर्ष इनके बड़े भाई अनिल जायसवाल का भी निधन हो गया था. मंझले भाई विजय जायसवाल को गत वर्ष लकवा मार दिया है. हर वर्ष इनके घर में दुर्घटना होने से लोग चिंतित हैं. मुन्ना जायसवाल कांग्रेस के कई पदों समेत सामाजिक संगठनों का भी नेतृत्व किया था. उनके निधन से कांग्रेसी नेताओं में शोक की लहर है. छात्र नेता के रूप शुरू की थी राजनीति : मुन्ना जायसवाल 1985 में संत कोलंबा कॉलेज से कांग्रेस के युवा अध्यक्ष के रूप में राजनीति की शुरुआत की थी. एकीकृत बिहार में 1994 से लेकर 1999 तक प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में झारखंड आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाया था. किसानों को हक दिलाया. कांग्रेस विधायक निर्मला देवी, योगेंद्र साव तथा जिप अध्यक्ष बीके जायसवाल के चुनाव में सक्रिय रहे. नेताओं ने जताया शोक : मुन्ना जायसवाल के मौत की खबर पाकर जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, विधायक निर्मला देवी, मुखिया विशुन रजक ने परिजनों से मिल कर ढ़ांढस बंधाया. सांसद प्रतिनिधि सरोज सोनी, मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मनोज गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, रामसेवक सोनी, कृष्ण कुमार राम, धर्मनाथ राम, चेतलाल राम, रवि कुमार कुमार राम, संजय खंडेलवाल, अख्तर हुसैन सहित अन्य इनके निधन पर शोक जताया है.