राजेश कुमार वार्ड नंबर-39 के पार्षद चुने गये
तसवीर विमल देव देंगेराजेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजु वर्मा को 357 वोट से हरायारांची. राजेश कुमार वार्ड नंबर 39 के पार्षद निर्वाचित हुए. उन्हें 2497 वोट मिले. राजेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजु वर्मा को 357 मतों से पराजित कर दिया. मंजु वर्मा को 2140 वोट मिले. इसके अलावा शेष दोनों प्रत्याशियों शैलेंद्र कुमार […]
तसवीर विमल देव देंगेराजेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजु वर्मा को 357 वोट से हरायारांची. राजेश कुमार वार्ड नंबर 39 के पार्षद निर्वाचित हुए. उन्हें 2497 वोट मिले. राजेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजु वर्मा को 357 मतों से पराजित कर दिया. मंजु वर्मा को 2140 वोट मिले. इसके अलावा शेष दोनों प्रत्याशियों शैलेंद्र कुमार को 1497 व अमित कुमार को 223 वोट मिले, जबकि 76 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया. मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. मतगणना पांच राउंड तक चली. विजयी प्रत्याशी राजेश कुमार को निर्वाची पदाधिकारी पूनम झा ने प्रमाण पत्र दिया.समर्थकों ने खूब उड़ाये अबीर-गुलाल:राजेश कुमार की जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाये, साथ ही एक-दूसरे को बधाई भी दी. यही नहीं एक दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाये.वर्जन……जनहित के दृष्टिकोण से काम करेंगे. अपने कार्यों के जरिये लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.राजेश कुमार