बच्चों को खेल के मैदान के लिए जगह मिले: समिति
तसवीर सुनील गुप्ता देंगेरांची : जेल मैदान निर्माण समिति के सदस्यों ने कहा है कि केंद्रीय कारा व उससे सटी 29 एकड़ जमीन को भगवान बिरसा मुंडा के स्मृति के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है. इसे उद्यान का रूप दिया जा रहा है. लेकिन, इस 29 एकड़ जमीन में बच्चों […]
तसवीर सुनील गुप्ता देंगेरांची : जेल मैदान निर्माण समिति के सदस्यों ने कहा है कि केंद्रीय कारा व उससे सटी 29 एकड़ जमीन को भगवान बिरसा मुंडा के स्मृति के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू किया गया है. इसे उद्यान का रूप दिया जा रहा है. लेकिन, इस 29 एकड़ जमीन में बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी रहे. ताकि, बच्चे खेल सकें और बुजुर्ग टहल सकें. यह कहना है समिति के सदस्य रवि मुंडा व रवींद्र वर्मा का. समिति के सदस्य शुक्रवार को देशप्रिय क्लब परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री वर्मा ने कहा कि इस 29 एकड़ जमीन में 10 एकड़ खेल के मैदान के लिए दिये जायें. समिति ने सरकार से मांग की है कि केंद्रीय कारा में एक सार्वजनिक मैदान हो जिसका नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर हो. मौके पर सतीश चंद्र, बाबू दा, हेली दा, ओम वर्मा, राहुल व पिंटू मौजूद थे.