चंद्रवंशी चेतना परिषद ने किया मंत्री का स्वागत
चंद्रकुल भूषण सम्मान से नवाजा30 हैदर 03-स्वास्थ्य मंत्री को तलवार भेंट करते परिषद के लोग.हैदरनगर (पलामू). राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का हैदरनगर दौरे के क्रम में जगह-जगह स्वागत किया गया. मंत्री देवीधाम में पूजा-अर्चना के बाद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. .यहां भारत चंद्रवंशी चेतना परिषद ने उनका नागरिक अभिनंदन किया. […]
चंद्रकुल भूषण सम्मान से नवाजा30 हैदर 03-स्वास्थ्य मंत्री को तलवार भेंट करते परिषद के लोग.हैदरनगर (पलामू). राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का हैदरनगर दौरे के क्रम में जगह-जगह स्वागत किया गया. मंत्री देवीधाम में पूजा-अर्चना के बाद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. .यहां भारत चंद्रवंशी चेतना परिषद ने उनका नागरिक अभिनंदन किया. परिषद की ओर से मंत्री को चंद्रकुल भूषण सम्मान से नवाजा गया. उन्हें तलवार दिया गया, पगड़ी पहनायी गयी व अंग वस्त्र भेंट किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल चंद्रवंशी ने की. संचालन अंगद किशोर ने किया. मौके पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी सरकार व वह खुद विकास के जो कार्य कर रहे हैं वह सभी के लिए समान है. उन्होंने कहा कि समाज का उत्थान जरूरी है. इसमें उनकी हमेशा सक्रियता रहती है. मंत्री ने समाज के लोगों का आहवान किया वे अपने बच्चों को ठीक ढंग से शिक्षा दंे. शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है. कार्यक्रम में सत्येंद्र चंदेल, राजेश्वर चंद्रवंशी, जितेंद्र कुमार, निरंजन प्रसाद, मुखिया लालमुनी सिंह, विजय चंद्रवंशी, दशरथ चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, नकुल चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी, ललन चंद्रवंशी के अलावा समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे.