लायंस क्लब ने किया सम्मानित
फोटो फोल्डर मेंरांची. लायंस क्लब ऑफ रांची द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें 1960 से अब तक के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर और पूर्व अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. इसमें एस बी गड़ोदिया, जीएस मूर्ति, यूके गद्ययान, स्व एसआर रॉय आदि शामिल हैं. संस्था की अध्यक्ष शुभ्रा मजूमदार ने अपने कार्यकाल का ब्योरा पेश किया. […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. लायंस क्लब ऑफ रांची द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें 1960 से अब तक के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर और पूर्व अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. इसमें एस बी गड़ोदिया, जीएस मूर्ति, यूके गद्ययान, स्व एसआर रॉय आदि शामिल हैं. संस्था की अध्यक्ष शुभ्रा मजूमदार ने अपने कार्यकाल का ब्योरा पेश किया. मौके पर सिद्धार्थ मजूमदार, मनमीत कौर आदि मौजूद थे.