(तसवीर सिटी ट्रैक व जेनरल में है)दो अन्य सदस्यों का नाम विजिलेंस क्लियरेंस के लिए गयामुख्य संवाददातारांची. राज्य सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के दो नये सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के कुलसचिव डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा व एक्सआइएसएस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कृत्यानंद कुमार भगत को जेपीएससी का नया सदस्य बनाया गया है. जबकि अन्य दो सदस्यों के नाम विजिलेंस क्लियरेंस के लिए गया हुआ है. डॉ सिन्हा आठ नवंबर 2012 से विनोबा भावे विवि में रजिस्ट्रार हैं. डॉ भगत समाजशस्त्र से स्नातकोत्तर हैं और जेएनयू से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. इनकी स्कूली शिक्षा संत जेवियर स्कूल, डोरंडा से व स्नातक संत जेवियर्स कॉलेज रांची से हुई है. इसके बाद ये दिल्ली विवि स्थित हिंदू कॉलेज में पढ़ाई पूरी की. मालूम हो कि झारखंड लोक सेवा आयोग में सदस्य के चार पद स्वीकृत हैं. डॉ परवेज हसन व डॉ जेएल उरांव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पद रिक्त था. सदस्य के नहीं रहने से आयोग को नीतिगत फैसले लेने में तकनीकी परेशानी हो रही थी. इसके बाद राज्य सरकार ने फिलहाल दो सदस्यों की नियुक्ति की है. कार्मिक विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
BREAKING NEWS
सतीश्वर सिन्हा व कृत्यानंद बने जेपीएससी सदस्य
(तसवीर सिटी ट्रैक व जेनरल में है)दो अन्य सदस्यों का नाम विजिलेंस क्लियरेंस के लिए गयामुख्य संवाददातारांची. राज्य सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के दो नये सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. विनोबा भावे विवि, हजारीबाग के कुलसचिव डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा व एक्सआइएसएस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कृत्यानंद कुमार भगत को जेपीएससी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement