श्याम संघ का स्थापना दिवस मना
रांची. धार्मिक संस्था श्याम संघ का आठवां स्थापना दिवस शुक्रवार को राधा वल्लभ मंदिर, अपर बाजार में मनाया गया. कार्यक्रम गणेश पूजा के साथ शुरू हुआ. मुख्य यजमान संस्था के सदस्य अनिल अग्रवाल एवं पत्नी ममता अग्रवाल ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्जवलित की. इसके बाद भजन का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर बाबा […]
रांची. धार्मिक संस्था श्याम संघ का आठवां स्थापना दिवस शुक्रवार को राधा वल्लभ मंदिर, अपर बाजार में मनाया गया. कार्यक्रम गणेश पूजा के साथ शुरू हुआ. मुख्य यजमान संस्था के सदस्य अनिल अग्रवाल एवं पत्नी ममता अग्रवाल ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्जवलित की. इसके बाद भजन का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य शृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत एवं प्रसाद वितरण किया गया. भजन में जिसके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है…., धन धड़ी धन भाग्य हमारा…., मोर छठी लहराई रे…, पलके ही पलके बिछायेंगे…, जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे…, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है…, नैणा मालो कांजलियों बणाय… प्रस्तुत किया. इसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रामाकांत ढानांढिनया, कमलेश संचेती, दीपक पोद्दार, अनिल लोहिया, बिमल खुटेटा, श्याम सरावगी, नवीन बजाज, संतोष लोहिया, आनंद सोमानी, मनोज काबरा, विनायक पोद्दार, जुगल दरगड, मनीष लोधा, प्रकाश अग्रवाल, उत्कर्ष लोहिया, विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे.