पारा शिक्षकों ने दिया धरना

रांची. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ केंद्रीय समिति के बैनर तले पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना के पश्चात संघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा. पारा शिक्षकों ने सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक को सहायक शिक्षक में समायोजित करने, शेष पारा शिक्षक को छत्तीसगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:04 PM

रांची. झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ केंद्रीय समिति के बैनर तले पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना के पश्चात संघ ने झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा. पारा शिक्षकों ने सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास पारा शिक्षक को सहायक शिक्षक में समायोजित करने, शेष पारा शिक्षक को छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायी करने, गत वर्ष सितंबर में हुए समझौते में बनी सहमति को लागू करने, रामगढ़ के जिला शिक्षा अधीक्षक को हटाने, जिलों के परियोजना कर्मी को स्थानांतरित करने की मांग निदेशक से की. धरना देने वालों में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बिनोद बिहारी महतो, दशरथ ठाकुर, सुधीर कुमार चौधरी, राजकिशोर महतो, भागवत तिवारी व अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version