रिम्स: छात्रों के बीच मारपीट
रांची :रिम्स के विद्यार्थी शुक्रवार को आपस में ही भिड़ गये. यह घटना हॉस्टल नंबर चार की है. हुआ यूं कि वर्ष 2009 के छात्र शैलेश के साथ रिम्स के ही छात्र मुरारी व उसके दोस्तों ने किसी बात पर पीट दिया. ये लोग रिम्स में ही इंटर्नशीप कर रहे हैं. शाम को शैलेश व […]
रांची :रिम्स के विद्यार्थी शुक्रवार को आपस में ही भिड़ गये. यह घटना हॉस्टल नंबर चार की है. हुआ यूं कि वर्ष 2009 के छात्र शैलेश के साथ रिम्स के ही छात्र मुरारी व उसके दोस्तों ने किसी बात पर पीट दिया. ये लोग रिम्स में ही इंटर्नशीप कर रहे हैं. शाम को शैलेश व उसके दोस्तों की मुरारी व उसके दोस्तों के साथ फिर झंझट हो गयी. शैलेश व उसके दोस्तों ने मुरारी को पीट दिया.