एइआरबी व दिल्ली सरकार ने कहा
आइजीआइ हवाई अड्डे पर नहीं हुआ रेडियोधर्मी रिसावनयी दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे पर विकिरण के डर से भले ही मालढुलाई संचालन कुछ देर के लिए रुक गया हो और दहशत फैल गयी हो, लेकिन परमाणु नियामक और दिल्ली प्रशासन ने कहा है कि तुर्की एयरलाइन के विमान से उतारे गये खेप से […]
आइजीआइ हवाई अड्डे पर नहीं हुआ रेडियोधर्मी रिसावनयी दिल्ली. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे पर विकिरण के डर से भले ही मालढुलाई संचालन कुछ देर के लिए रुक गया हो और दहशत फैल गयी हो, लेकिन परमाणु नियामक और दिल्ली प्रशासन ने कहा है कि तुर्की एयरलाइन के विमान से उतारे गये खेप से रेडियोधर्मी पदार्थ का रिसाव नहीं हुआ. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एइआरबी) ने पाया कि एक अन्य खेप से जैविक द्रव परमाणु दवावाले कार्गो पर रिस गया और प्रारंभ में लोगों ने यह समझा कि रिसाव उसी पैकेट से हुआ है. एइआरबी उपाध्यक्ष आर भट्टाचार्य ने कहा, घटनास्थल पर जांच के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि कोई रेडियोधर्मी रिसाव नहीं हुआ. एक खेप पर रिसाव दूसरे खेप से हुआ था. यह कोई जैविक द्रव था. इससे (तुर्की खेप) गीला हो गया. हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने इस रिसाव के बाद मालवाहक क्षेत्र की घेराबंदी की और सभी कर्मचारियों को वहां से हटा लिया गया. मालवाहक संचालन एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए रोक दिया गया. यह मामला तब सामने आया है जब हवाई अड्डे के माल क्षेत्र में सुबह चार बजकर 35 मिनट पर ढुलाईकर्मियों को तुर्की एयरलाइंस के कंटनेरों को उतारने के दौरान आंख में जलन होने लगी. सूत्रों के अनुसार एनडीआरएफ का एक विशेष दस्ता को इसकी जांच करने और इसे रोकने के लिए बुलाया गया. नयी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने भी पुष्टि की है कि हवाई अड्डे पर रेडियोधर्मी सामग्री का कोई रिसाव नहीं हुआ.