फेसबुक में डाली छात्रा की अश्लील तसवीर
रांची : कोतवाली थाने की पुलिस ने स्कूल की एक छात्रा की अश्लील तसवीर फेसबुक पर डालने और फोटो से छेड़छाड़ करने के आरोप में रवि रंजन कुमार (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात उसके घर […]
रांची : कोतवाली थाने की पुलिस ने स्कूल की एक छात्रा की अश्लील तसवीर फेसबुक पर डालने और फोटो से छेड़छाड़ करने के आरोप में रवि रंजन कुमार (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात उसके घर से हुई थी.
पुलिस के अनुसार एक युवती की शिकायत पर 30 मई 2014 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. युवती कचहरी चौक के समीप स्थित एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती थी. अनुसंधान के दौरान रवि रंजन पर आरोप सही पाया गया था.