जिलों में ठेके पर नियुक्त करें पोषाहार विशेषज्ञ : मुख्य सचिव

रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य पोषण परिषद की बैठक में पोषाहार कार्यक्रम को राज्य भर में क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिलों में पोषाहार विशेषज्ञों की संविदा पर नियुक्ति करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुपोषण की वजह से 67 प्रतिशत लड़कियां एनिमिया से पीड़ित हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 5:36 AM
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने राज्य पोषण परिषद की बैठक में पोषाहार कार्यक्रम को राज्य भर में क्रियान्वित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिलों में पोषाहार विशेषज्ञों की संविदा पर नियुक्ति करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुपोषण की वजह से 67 प्रतिशत लड़कियां एनिमिया से पीड़ित हैं. राज्य पोषण परिषद का गठन भी कुपोषण को समाप्त करने के लिए किया गया है.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जून माह से हर हाल में विटामिन ए की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में 36 लाख कुपोषित बच्चे हैं. इनमें सुनिश्चित पोषाहार की उपलब्धता पोषण परिषद का प्रमुख उद्देश्य है. परिषद के कार्यकलापों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने और पोषाहार पैकेट्स की गुणवत्ता बरकरार रखने पर भी उन्होंने बल दिया. समाज कल्याण सचिव मृदुला सिन्हा ने कहा कि मिशन की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version