प्रभात खबर का वासुदेव मोहल्ला इवेंट पीस रोड में आज
रांची. प्रभात खबर का वासुदेव मोहल्ला इवेंट में मोहल्ला फन मस्ती हंगामा का आयोजन 31 मई 2015 (रविवार) को सरदा मोई इनक्लेव, पीस रोड में किया जायेगा. दिन के साढ़े तीन बजे से आरंभ हो रहे इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के लिए मनोरंजन कार्यक्रम होगा. जिस परिवार से सबसे ज्यादा सदस्य कार्य्रकम में भाग […]
रांची. प्रभात खबर का वासुदेव मोहल्ला इवेंट में मोहल्ला फन मस्ती हंगामा का आयोजन 31 मई 2015 (रविवार) को सरदा मोई इनक्लेव, पीस रोड में किया जायेगा. दिन के साढ़े तीन बजे से आरंभ हो रहे इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के लिए मनोरंजन कार्यक्रम होगा. जिस परिवार से सबसे ज्यादा सदस्य कार्य्रकम में भाग लेंगे, उन्हें प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. कार्य्रकमबच्चों के लिए : पेंटिंग्स, डांस, पासिंग बॉल व बैलून फोड़ोमहिलाओं के लिए : मेमोरी गेम, म्यूजिकल चेयर व पासिंग बॉलपुरुषों के लिए : म्यूजिकल चेयर व बॉल बेलेंसिंगसबके लिए : अंत्याक्षरी, मिमिकरिंग और भी बहुत कुछकार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक वासुदेव ऑटो लिमिटेड है. इवेंट की जानकारी के लिए संपर्क करें 9835482228