आइसी समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती

फोटो ..लाइफ में …गोपाल कांप्लेक्स स्थित ऋषभ अपार्टमेंट में आयोजित तीन दिवसीय आइसी समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ. कैंप के दौरान बच्चों ने डांस, क्राफ्ट और फायरलेस कुकिंग करना सीखा. साथ बच्चों कोक कैंडल डेकोरेशन, पेपर फ्लावर और लॉलीपॉप डेकोरेशन सिखाया गया. कैंप के अंतिम दिन बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का प्रतियोगिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 5:04 PM

फोटो ..लाइफ में …गोपाल कांप्लेक्स स्थित ऋषभ अपार्टमेंट में आयोजित तीन दिवसीय आइसी समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ. कैंप के दौरान बच्चों ने डांस, क्राफ्ट और फायरलेस कुकिंग करना सीखा. साथ बच्चों कोक कैंडल डेकोरेशन, पेपर फ्लावर और लॉलीपॉप डेकोरेशन सिखाया गया. कैंप के अंतिम दिन बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. कैंप का आयोजन श्रुति अग्रवाल एवं निशा राजगडि़या ने किया था. ये है परिणाम सीनियर ग्रुप : अनन्या केडिया, अनन्य मित्तल, निमिश अग्रवालजूनियर ग्रुप : अवनी केजरीवाल, पहल, समीर

Next Article

Exit mobile version