समर कैंप के अंतिम दिन बच्चे सम्मानित ..ओके
बुंडू. सोसाइटी फोर एजुकेशन एंड नेशनल इंटीग्रिटी(एसइएनआइ) के सौजन्य से चिल्ड्रेन हेवेन पब्लिक स्कूल ताऊ बुंडू में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया. कैंप के अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले बच्चों में नेहा, सुषमा, उमा, यमुना, धीरज, श्रवण, अभी, रीता, करण, गणेश आदि […]
बुंडू. सोसाइटी फोर एजुकेशन एंड नेशनल इंटीग्रिटी(एसइएनआइ) के सौजन्य से चिल्ड्रेन हेवेन पब्लिक स्कूल ताऊ बुंडू में आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया. कैंप के अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होनेवाले बच्चों में नेहा, सुषमा, उमा, यमुना, धीरज, श्रवण, अभी, रीता, करण, गणेश आदि के नाम शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में दीपक जैन, अमित कुमार दत्ता, अमित जैन, रमाकांत प्रमाणिक व प्रियंका जायसवाल ने सहयोग किया.