गूगल ने लांच किया नया और स्मार्ट पासवर्ड मैनेजर
एजेंसियां, नयी दिल्लीअलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग-अलग और ट्रिकी पासवर्ड को याद रखना सच में टेढ़ी खीर है. हालांकि अब गूगल ने इसे आसान बना दिया है. गूगल ने स्मार्ट लॉक फॉर पासवर्ड नाम से एंड्रॉयड और क्र ोम के लिए एक पासवर्ड मैनेजर लांच किया है जो आपके पासवर्ड्स को याद कर लेगा और […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीअलग-अलग अकाउंट्स के लिए अलग-अलग और ट्रिकी पासवर्ड को याद रखना सच में टेढ़ी खीर है. हालांकि अब गूगल ने इसे आसान बना दिया है. गूगल ने स्मार्ट लॉक फॉर पासवर्ड नाम से एंड्रॉयड और क्र ोम के लिए एक पासवर्ड मैनेजर लांच किया है जो आपके पासवर्ड्स को याद कर लेगा और आपको हर बार अपने क्रि डेंशियल्स सब्मिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गूगल आइओ कीनोट सेशन के दौरान इस फीचर को शोकेस नहीं किया गया था लेकिन गूगल आइडेंटिटी प्लैटफॉर्म के तहत यह गूगल के डिवेलपर पेज पर लिस्टेड था.हालांकि गूगल ने इसके फीचर्स को पूरी तरह से पब्लिक नहीं किया है लेकिन गूगल का कहना है कि इस पासवर्ड मैनेजर की मदद से एंड्रॉयड ऐप और क्र ोम पर किसी भी डिवाइस पर साइन-इन और साइन-अप किया जा सकता है. स्मार्ट लॉक पर एक बार पासवर्ड सेव करने के बाद आपको किसी भी डिवाइस पर क्र ोम और एंड्रॉयड के लिए लॉग-इन क्रि डेंशियल्स भरने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन हां, शर्त यह है कि आप उसी गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें, जिसके जरिये आपने पासवर्ड स्मार्ट लॉक पर सेव किया था. गूगल का मानना है कि स्मार्ट लॉक कंज्यूमर्स की लाइफ को सच में स्मार्ट बना देगा और पासवर्ड भूल जाने की समस्या को काफी हद तक कम कर देगा. स्मार्ट लॉक गूगल प्ले सर्विसेज 7.5 का हिस्सा है.