मोबाइल से डाउनलोड होंगी एनसीइआरटी की किताबें

बच्चों के बस्ते से किताबों का बोझ कम करने के लिए एनसीइआरटी ने पहल शुरू की है. एनसीइआरटी पहली बार इ-बुक के कांसेप्ट को अपना रही है. अब मोबाइल से एनसीइआरटी की किताबें डाउनलोड की जा सकेंगी. इससे पहले एनसीइआरटी बुक्स की एप्प उपलब्ध तो थी मगर उसे प्राइवेट कंपनियां चला रहीं थीं. इ-बुक मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 5:04 PM

बच्चों के बस्ते से किताबों का बोझ कम करने के लिए एनसीइआरटी ने पहल शुरू की है. एनसीइआरटी पहली बार इ-बुक के कांसेप्ट को अपना रही है. अब मोबाइल से एनसीइआरटी की किताबें डाउनलोड की जा सकेंगी. इससे पहले एनसीइआरटी बुक्स की एप्प उपलब्ध तो थी मगर उसे प्राइवेट कंपनियां चला रहीं थीं. इ-बुक मोबाइल एप्प के फॉर्म में स्टूडेंट्स के बीच बहुत जल्द यानी जून के पहले हफ्ते से उपलब्ध हो जायेगा. फिलहाल अभी एनसीइआरटी की किताबें पीडीएफ फॉर्म में ही उपलब्ध हैं. इसे देखने में स्टूडेंट्स को खासी परेशानी आती है. लेकिन इस एप्प में स्टूडेंट्स की पढ़ाई से जुड़ी हर समस्याओं का ध्यान रखा गया है. अगर कोई स्टूडेंट्स किसी शब्द या पूरे वाक्य का मतलब नहीं समझ रहा है तो उसके पास ऑप्शन होंगे जहां से क्लिक करके मतलब जाना जा सकता है. यह एप्प स्टूडेंट्स को फ्री में मिल सकेंगे. इसमें भाषा, विषय, क्लासेज से संबंधित अन्य जानकारियां मौजूद रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version