झाविमो का पीटीपीएस बचाओ पंचायत पांच को पतरातू में

आजसू नेता रोशन चौधरी ने भी किया झाविमो के कार्यक्रम का समर्थनझाविमो ने मुख्यमंत्री को लिखा खुला पत्र, कहा एमओयू झारखंड के साथ धोखावरीय संवाददाता, रांची झाविमो की ओर से पांच जून को पतरातू थर्मल पावर बचाओ पंचायत का आयोजन पतरातू में किया गया है. इसका समर्थन आजसू के केंद्रीय महासचिव और बड़कागांव के प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 6:04 PM

आजसू नेता रोशन चौधरी ने भी किया झाविमो के कार्यक्रम का समर्थनझाविमो ने मुख्यमंत्री को लिखा खुला पत्र, कहा एमओयू झारखंड के साथ धोखावरीय संवाददाता, रांची झाविमो की ओर से पांच जून को पतरातू थर्मल पावर बचाओ पंचायत का आयोजन पतरातू में किया गया है. इसका समर्थन आजसू के केंद्रीय महासचिव और बड़कागांव के प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने किया है. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और आजसू नेता रोशन लाल चौधरी ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर सरकार एमओयू पर पुनर्विचार नहीं करती है, तो समझौते के एक-एक बिंदु को जनता के बीच ले जाया जायेगा. आंदोलन के तेज किया जायेगा. नेताद्वय ने कहा कि एनटीपीसी और पीटीपीएस के बीच हुआ एमओयू झारखंड के साथ धोखा है. श्री यादव ने बताया कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखा गया है. इसमें राज्य की जनता की ओर से 12 सवाल किये गये हैं. उन्होंने कहा कि एमओयू को देखने से लगता है कि सरकार ने दिल्ली के दबाव में या फिर भारत सरकार के उपक्रम के नाम पर पर्दे के पीछे कोई बड़ा डील किया है. सरकार को पार्टी की ओर से उठाये गये सभी सवाल के जवाब सार्वजनिक करना चाहिए. इस अवसर पर झाविमो के केंद्रीय महासचिव सुनील साहू, गोविंद बेदिया, ज्योति चौधरी समेत कई झाविमो और आजसू के नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version