जासूसी उपकरण खरीद पर घिरे केजरीवाल
भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शनपुलिस ने की पानी की बौछार, कई घायलभाजपा का आरोप : विरोधियों की जासूसी के लिए खरीद जा रहे है उपकरणएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली सरकार की ओर से जासूसी उपकरण खरीदे जाने के फैसले पर भाजपा ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. भाजपा […]
भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शनपुलिस ने की पानी की बौछार, कई घायलभाजपा का आरोप : विरोधियों की जासूसी के लिए खरीद जा रहे है उपकरणएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली सरकार की ओर से जासूसी उपकरण खरीदे जाने के फैसले पर भाजपा ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि विरोधियों को निशाना बनाने के लिए जासूसी उपकरण खरीद रही है. पार्टी के मुताबिक केजरीवाल सरकारी जासूसी की तैयारी में हैं. पार्टी का कहना है कि सरकार बिजली और पानी जैसे जरूरी मुद्दों की अनदेखी कर रही है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता सीएम आवास के बाहर डटे रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की. प्रदर्शन के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये.दिल्ली सरकार ने पास किया प्रस्तावगौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने एक प्रस्ताव पास किया है, जिसमें एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) को अत्याधुनिक जासूसी उपकरणों से लैस करने की बात कही गयी है. जिस एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकार को लेकर दिल्ली के सीएम और उप राज्यपाल (एलजी) के बीच विवाद चल रहा है, दिल्ली सरकार उसी एसीबी को 36 करोड़ के जासूसी के उपकरण देने की तैयारी है. इसके लिए कैबिनेट ने 36 करोड़ का प्रस्ताव पास किया है. हालांकि, इसकी सरकार से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है. कैबिनटे नोट के मुताबिक एबीसी को किसी की भी जासूसी का अधिकार होगा. इस कैबिनेट नोट में बताया गया है कि किस तरह एसीबी अपनी पड़ताल के दौरान इन उपकरणों का उपयोग जांच, पूछताछ के अलावा जाल बिछाने और सर्विलांस के लिए भी करेगी.