यूसुफ बने टेंपो संघ के अध्यक्ष

कुड़ू (लोहरदगा). ब्लॉक मोड़ से सुंदरू, चांपी, सलगी चलनेवाले टेंपो चालकों की बैठक ब्लॉक मोड़ में हुई. बैठक में टेंपो चालक की समस्याओं पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि ब्लॉक मोड़ से सभी टेंपो नंबर से चलेगा, यात्रियों को उनके गंतव्य तक से टेंपो चालक संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष यूसुफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:04 PM

कुड़ू (लोहरदगा). ब्लॉक मोड़ से सुंदरू, चांपी, सलगी चलनेवाले टेंपो चालकों की बैठक ब्लॉक मोड़ में हुई. बैठक में टेंपो चालक की समस्याओं पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि ब्लॉक मोड़ से सभी टेंपो नंबर से चलेगा, यात्रियों को उनके गंतव्य तक से टेंपो चालक संघ का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष यूसुफ सिद्दिकी, सचिव नसीम अंसारी, कोषाध्यक्ष मुमताज आलम, सक्रिय सदस्यों में चंगेज सिद्दिकी, अशोक साहू, तबरेज अंसारी, रामधनी प्रजापति, एजाज अंसारी, रोजन खान समेत अन्य शामिल हैं. मौके पर कनवर लाल, सुखराम भगत, साजिद खान, मो अकील, शमशेर खान, रफीक अंसारी, राजू कुमार रजक, कलीम खान समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version