अनुप शरण व मतियस टोप्पो निलंबित
अधिसूचना जारीरांची. राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसर अनूप किशोर शरण व मतियस विजय टोप्पो को निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. ये लोग पूर्व में रांची में विशेष विनियमन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. आरोप है कि इनके कार्यकाल में आदिवासी जमीन का अवैध […]
अधिसूचना जारीरांची. राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के अफसर अनूप किशोर शरण व मतियस विजय टोप्पो को निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. ये लोग पूर्व में रांची में विशेष विनियमन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. आरोप है कि इनके कार्यकाल में आदिवासी जमीन का अवैध हस्तांतरण हुआ है. मुख्यमंत्री ने चार दिन पहले ही इन्हें निलंबित करने का आदेश दिया था. इसके आलोक में अधिसूचना जारी हुई है.