पंच कल्याणक महोत्सव संपन्न

हजारीबाग. द्वितीय पंच कल्याणक वार्षिक महोत्सव प्रभातफेरी के साथ जैन मंदिर में मनाया गया. शनिवार को सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. भजन के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा की. भगवान 1008 श्री ॠषभ नाथ जी का महामत मतस्याभिषेक ललित कुमार, दिलीप कुमार, हरतचंद, मनोज कुमार टोंग्या, सुबोध सेठी, सुनील विनायका ने कलसिका सौभाग्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:04 PM

हजारीबाग. द्वितीय पंच कल्याणक वार्षिक महोत्सव प्रभातफेरी के साथ जैन मंदिर में मनाया गया. शनिवार को सुबह पांच बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. भजन के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर की परिक्रमा की. भगवान 1008 श्री ॠषभ नाथ जी का महामत मतस्याभिषेक ललित कुमार, दिलीप कुमार, हरतचंद, मनोज कुमार टोंग्या, सुबोध सेठी, सुनील विनायका ने कलसिका सौभाग्य प्राप्त किया. शांति धारा दिलीप अजमेरा, संजय जैन ने की. महापूजा, आरती पर विधानाचार्य संदीप जैन एवं समस्त कार्यक्रम के संयोजक निर्मल गंगवाल के सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में भागचंद लुहाडि़या, पवन अजमेरा, धर्मचंद, दिलीप अजमेरा, विनीत छावड़ा, पप्पू अजमेरा, राहुल चौधरी, सुनील चौधरी, नरेश लुहाडि़या, किशोर विनायका, रूपेश छावड़ा समेत कई लोगों का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version