वेतन (विधायक) का इंट्रो
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरोन ने अपने मंत्रियों का वेतन बढ़ाने से इनकार करते हुए कहा है कि देश संकट में है, घाटे में है, इसलिए अगले पांच साल तक मंत्रियों का वेतन नहीं बढ़ेगा. इस कदम से पांच साल में चार मिलियन पौंड की बचत होगी. एक तरफ दुनिया के ताकतवर देश ऐसे कठोर […]
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरोन ने अपने मंत्रियों का वेतन बढ़ाने से इनकार करते हुए कहा है कि देश संकट में है, घाटे में है, इसलिए अगले पांच साल तक मंत्रियों का वेतन नहीं बढ़ेगा. इस कदम से पांच साल में चार मिलियन पौंड की बचत होगी. एक तरफ दुनिया के ताकतवर देश ऐसे कठोर कदम उठा रहे हैं, इसके ठीक विपरीत झारखंड में विधायक-मंत्री का वेतन लगातार बढ़ रहा है. यहां के विधायक अब छत्तीसगढ़ (झारखंड के साथ ही बना था) के विधायकों से दोगुना वेतन पायेंगे. सुविधाएं अलग हैं. यह तब हो रहा है जब झारखंड की बड़ी आबादी आज भी भरपेट खाना नहीं खा रही. क्या हमारे विधायक-मंत्री इस मुद्दे पर आत्ममंथन करेंगे और यह घोषणा करेंगे कि उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं चाहिए. सिर्फ उतना ही वेतन लेंगे, जितने मंे काम चल जायेगा.