महेश नवमी महोत्सव का समापन समारोह आज
रांची. माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को कपल गेम का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से ज्यादा कपल ने हिस्सा लिया. इन कपलों ने कई तरह के फन गेम का मजा लिया. जिसमें बॉल फोड़ो, रस्सी एक्शन और डांस राउंड मुख्य थे. नौ दिनी महेश नवमी उत्सव का समापन […]
रांची. माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव के सातवें दिन शनिवार को कपल गेम का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से ज्यादा कपल ने हिस्सा लिया. इन कपलों ने कई तरह के फन गेम का मजा लिया. जिसमें बॉल फोड़ो, रस्सी एक्शन और डांस राउंड मुख्य थे. नौ दिनी महेश नवमी उत्सव का समापन समारोह रविवार को होगा. जिसमें प्रति दिन हुई प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही बुजुर्गों एवं 10 वीं एवं 12 वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा.