डीपीएस में विद्यार्थियों को दी गयी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की जानकारी
फोटो : राज वर्मा रांची : डीपीएस में शनिवार को ओपेन हाउस इंफॉरमेशन सेक्शन का आयोजन किया गया. इसमें ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (रायगढ़) के निदेशक एडमिशन सिद्धांत रायजादा ने विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में सिविल, कंप्यूटर साइंस, मेकेनिकल, मेटलर्जी व इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई होती है. इसमें […]
फोटो : राज वर्मा रांची : डीपीएस में शनिवार को ओपेन हाउस इंफॉरमेशन सेक्शन का आयोजन किया गया. इसमें ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (रायगढ़) के निदेशक एडमिशन सिद्धांत रायजादा ने विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में सिविल, कंप्यूटर साइंस, मेकेनिकल, मेटलर्जी व इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई होती है. इसमें 12वीं की परीक्षा (विज्ञान संकाय) में 60 प्रतिशत से अधिक अंक साथ ही जेइ में प्राप्त अंक के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है. यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 10 जून है. यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंडस्ट्री से लिंक किया जाता है और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा भी दी जाती है. साथ ही लैब व रहने की व्यवस्था भी है. पढ़ाई के अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन होता है. उनको जिंदल ग्रुप की इंडस्ट्री में प्राथमिकता दी जाती है.