समर आर्ट कैंप में बच्चों ने सीखी चित्रकारी
फोटो : ट्रैक पर हैरांची : कलाकृति (स्कूल ऑफ आर्ट्स) के तत्वावधान में तीन दिनी नि:शुल्क समर आर्ट कैंप में दूसरे दिन बच्चों ने धागे से चित्रकारी करने की कला सिखी. मिडिल ग्रुप के बच्चों ने सोस बोतल पर कागज चिपका कर उस पर महाराष्ट्र की विख्यात वरली आर्ट बनाना सीखा. सीनियर ग्रुप के बच्चों […]
फोटो : ट्रैक पर हैरांची : कलाकृति (स्कूल ऑफ आर्ट्स) के तत्वावधान में तीन दिनी नि:शुल्क समर आर्ट कैंप में दूसरे दिन बच्चों ने धागे से चित्रकारी करने की कला सिखी. मिडिल ग्रुप के बच्चों ने सोस बोतल पर कागज चिपका कर उस पर महाराष्ट्र की विख्यात वरली आर्ट बनाना सीखा. सीनियर ग्रुप के बच्चों ने मीयूरल आर्ट एवं ग्लास कलर बनाना सीखा. कार्यक्रम में कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स के तीन से 18 वर्ष के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया. बच्चों को थ्री डी मास्क मेकिंग, मियूरल आर्ट, टी शर्ट पेंटिंग, एब्स्टरेक्ट पेंटिंग, टेक्चर पेंटिंग, झारखंड की जनजातीय चित्रकारी का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में अंतिम दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक धनंजय कुमार, रजनी कुमारी, वीणा, राहुल घोष, मौसम घोष, सृष्टि, निशा, हर्ष, हर्षिता सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.