बेसल समिति के गठन पर बनी सहमति
ब्रुसेल्स. विनियामक परिवर्तन के आर्थिक प्रभाव पर पुनर्विचार करने के लिए बीते 27 और 28 मई को ब्रुसेल्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग फेडरेशन बोर्ड (आइबीफेड) की बैठक में बेसल समिति के गठन पर भारतीय बैंक संघ (आइबीए) के प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की गयी है. आइबीए वर्ष 2008 के बाद से ही आइबीफेड का मुख्य […]
ब्रुसेल्स. विनियामक परिवर्तन के आर्थिक प्रभाव पर पुनर्विचार करने के लिए बीते 27 और 28 मई को ब्रुसेल्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग फेडरेशन बोर्ड (आइबीफेड) की बैठक में बेसल समिति के गठन पर भारतीय बैंक संघ (आइबीए) के प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की गयी है. आइबीए वर्ष 2008 के बाद से ही आइबीफेड का मुख्य कार्यकारियों का एक सहयोगी सदस्य है. बैठक में वैश्विक आर्थिक विकास के दौर में विनियामकों के परस्पर असहयोगात्मक रुख के बाद उत्पन्न हो रहे जोखिम के बीच बैंकों के कामकाज पर भी चर्चा की गयी. खास कर बोर्ड ने औद्योगिक क्षेत्रों में परिसंपत्तियों की गणाना में सामान्य तौर पर चल रहे बेसल समिति के काम में आपसी भागीदारी पर जोर दिया गया है.