जमीन मापी को गये सीओ को बनाया घंटों बंधक

– जगदीशपुर गांव में स्वीकृत है आइटीआइ कॉलेज का निर्माण- सीओ के साथ धक्का मुक्की भी की ग्रामीणों ने——————————–प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू को घंटों बंधक बनाये रखा. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव में आइटीआइ कॉलेज निर्माण की स्वीकृति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 7:04 PM

– जगदीशपुर गांव में स्वीकृत है आइटीआइ कॉलेज का निर्माण- सीओ के साथ धक्का मुक्की भी की ग्रामीणों ने——————————–प्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड के जगदीशपुर गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को अंचलाधिकारी अनुज कुमार बांडू को घंटों बंधक बनाये रखा. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव में आइटीआइ कॉलेज निर्माण की स्वीकृति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. इसी मामले में जमीन मापी को लेकर अंचलाधिकारी श्री बांडू अंचल निरीक्षक रंजीत कुमार दास एवं सरकारी अमीन के साथ सुबह 9:30 बजे जगदीशपुर गांव पहुंचे थे. जिसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने डंडा-बांस लेकर सीओ श्री बांडू को बंधक बना लिया, साथ ही उसके साथ धक्का-मुक्की भी की.क्या है मामलाग्र्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांव में आइटीआइ कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है. लेकिन गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नहीं है तथा प्राथमिक मध्य विद्यालय का भवन भी नहीं है. जब तक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन और प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण नहीं कराया जाता है तब तक आइटीआइ कॉलेज का निर्माण कराने नहीं दिया जायेगा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस जगदीशपुर गांव पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझा-बुझा कर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराये जाने के आश्वासन के बाद सीओ अनुज बांडू को मुक्त कराया. इधर इस मामले को लेकर उपायुक्त सुलसे बखला व उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु फोन स्वीच ऑफ आने के कारण संपर्क नहीं हो सका.——————————– ग्रामीण कर रहे थे प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण की मांग30 मईफोटो संख्या-08 पाकुड से जा रहा हैकैप्सन- ग्रामीणों के घेरे में सीओ.

Next Article

Exit mobile version