ट्रेन से कटने से रांची कॉलेज के छात्र की मौत

रांची : रांची कॉलेज के बीए पार्ट टू के छात्र 23 वर्षीय विरेंद्र उरांव (पिता लेखराज उरांव) की मंगलवार को ट्रेन से कटने से निधन हो गया. लोहरदगा जिला के भक्सो निवासी विरेंद्र जाति–आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय आया था. यहां से फार्म लेकर वह अपने घर लौट रहा था कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 4:36 AM

रांची : रांची कॉलेज के बीए पार्ट टू के छात्र 23 वर्षीय विरेंद्र उरांव (पिता लेखराज उरांव) की मंगलवार को ट्रेन से कटने से निधन हो गया. लोहरदगा जिला के भक्सो निवासी विरेंद्र जातिआवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय आया था.

यहां से फार्म लेकर वह अपने घर लौट रहा था कि वह बड़कीचांपीलोहरदगारांची पैसेंजर ट्रेन की चपेट में लोहरदगा स्टेशन के समीप गया. घटना दोपहर लगभग साढे बारह बजे की है.

वह कान में एयर फोन लगाये हुआ था. इस घटना के बाद भक्सो के लोग काफी नाराज हो गये और बुधवार को लोहरदगा भक्सों स्टेशन में ट्रेन को रोक दिया था. काफी समझाने बुझाने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ. मिली जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन इरगांव में ट्रेन का इंजन खराब हो जाने से इस मार्ग पर ट्रेन सेवा बाधित हुई थी. जिस कारण पांच छह आर एल को रद्द कर दिया गया.

इस घटना के कारण टू आर एल दो घटें लेट से रांची पहुंची. इस ट्रेन से रांची आये सीताराम साहू ने कहा कि ट्रेन के लेट होने से लोग काफी परेशान हो गये थे.वहीं रांची से खुलनेवाली लोहरदगा पैसेंजर भी लेट हुई. जीआरपी द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. विरेंद्र उरांव के पिता लेखराज उरांव पुलिस विभाग में रांची में कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version