केशरी चंडी पहाड़ पर लगी आग
30-40 एकड़ जंगल जल कर बरबादगारू. डालटनगंज व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पूर्वी वन क्षेत्र के जामझरिया गांव के प्रसिद्ध केशरा चंडी पहाड़ में तीन दिन से आग लगी है. जंगल धू-धू कर जल रहा है. पहाड़ के ऊपरी क्षेत्र में आग लगने के कारण 30-40 एकड़ जंगल पूरी तरह बरबाद हो चुका है. वहीं लाखों […]
30-40 एकड़ जंगल जल कर बरबादगारू. डालटनगंज व्याघ्र परियोजना अंतर्गत गारू पूर्वी वन क्षेत्र के जामझरिया गांव के प्रसिद्ध केशरा चंडी पहाड़ में तीन दिन से आग लगी है. जंगल धू-धू कर जल रहा है. पहाड़ के ऊपरी क्षेत्र में आग लगने के कारण 30-40 एकड़ जंगल पूरी तरह बरबाद हो चुका है. वहीं लाखों रुपये की वन संपत्ति खाक हो गयी है. तीन दिन से आग लगने के बावजूद वन विभाग आग बुझाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है. शीघ्र आग पर काबू नहीं पाया गया, तो सघन वन के लिए प्रसिद्ध छुलुक पहाड़ भी इसकी चपेट में आ जायेगा. इससे वन संपत्ति को भारी क्षति होने की आशंका है. इस संबंध में डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने आग बुझाने के लिए शीघ्र वनकर्मी को भेजे जाने की बात कही.