11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइडेंट के लाभ में 27 फीसदी बढ़ोतरी

लुधियाना. देश में कपड़ा और कागज उद्योग के क्षेत्र में निर्माता और निर्यातक कंपनियों में विख्यात ट्राइडेंट के शुद्ध लाभ में जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल इसी समयावधि में कंपनी के लाभ में 19.9 फीसदी की वृद्धि हुई थी. कंपनी के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के अनुसार, वित्त […]

लुधियाना. देश में कपड़ा और कागज उद्योग के क्षेत्र में निर्माता और निर्यातक कंपनियों में विख्यात ट्राइडेंट के शुद्ध लाभ में जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल इसी समयावधि में कंपनी के लाभ में 19.9 फीसदी की वृद्धि हुई थी. कंपनी के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के अनुसार, वित्त वर्ष 2015 की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 441 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि इस चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने करीब 134.3 करोड़ रुपये के कर्ज की अदायगी भी की है. कंपनी के चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि कंपनी के मुनाफे में हुई बढ़ोतरी से मैं काफी प्रसन्न हूं. उन्होंने कहा कि इस कंपनी को उन्होंने वर्ष 1990 में स्थापित किया था. आज उसने अपने 25 वर्षों का सफर तय करते हुए रजत वर्ष में प्रवेश कर गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें