केंद्र को भेजा जायेगा प्रस्ताव
रांची: राज्य सरकार संताल परगना प्रमंडल स्थित सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय दर्जा देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी. मानव संसाधन विकास विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा. उल्लेखनीय […]
रांची: राज्य सरकार संताल परगना प्रमंडल स्थित सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय दर्जा देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी. मानव संसाधन विकास विभाग (उच्च शिक्षा निदेशालय) ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा.
उल्लेखनीय है कि राज्य में एक केंद्रीय विवि पहले से संचालित है. शिक्षा विभाग ने संताल परगना प्रमंडल में उच्च शिक्षा के विकास के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का आग्रह किया था. गत दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री व विभाग के पदाधिकारियों की हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री ने राज्य में दूसरा नया केंद्रीय विवि खोलने में असमर्थता जतायी थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि अगर राज्य में पहले से संचालित किसी विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा देने का प्रस्ताव दिया जाये, तो केंद्र सरकार इस दिशा में विचार करेगी.