लीड…महायज्ञ को लेकर नगर भ्रमण किया

केंदुआ कला में श्रीश्री 1008 श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ30 हैज 80 नगर भ्रमण यात्रा में शामिल लोग. चौपारण. प्रखंड के ग्राम केंदुआ कला में श्रीश्री 1008 श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के सातवें दिन नगर भ्रमण यात्रा निकाली गयी. नगर भ्रमण यात्रा में काफी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:04 PM

केंदुआ कला में श्रीश्री 1008 श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ30 हैज 80 नगर भ्रमण यात्रा में शामिल लोग. चौपारण. प्रखंड के ग्राम केंदुआ कला में श्रीश्री 1008 श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के सातवें दिन नगर भ्रमण यात्रा निकाली गयी. नगर भ्रमण यात्रा में काफी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया. नगर भ्रमण में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीतों पर देर रात तक झुमते रहे. नगर भ्रमण में केंदुआ कला के अलावा अमरौल, दादपुर, झापा, नीमा,गुरी, भदान, कैरपिपराही, बेढना, बारा, हारपुर, बनियाचक सहित दर्जनों गांव के लोगों ने भाग लिया. नगर भ्रमण में स्थानीय भोजपुरी लोक गीत के गायक जन्मेजय सिंह के भक्ति गीत का लोगों ने आनंद उठाया. नगर भ्रमण यात्रा में आचार्य दिवाकर पांडेय, यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद सिंह, पुजारी रंजीत सिंह, मंतोष सिंह, शालीग्राम सिंह चंद्रवंशी, सुनीता सिंह, ऋषि बाला सिंह, उप मुखिया मुरारी सिंह, रामसागर सिंह, धनंजय सिंह,प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, कमलेश सिंह, मिथलेश सिंह, महेंद्र सिंह चंद्रवंशी, पप्पू राणा, वीरेंद्र राणा, संजय सिंह, देवंती देवी सहित कई लोग शामिल थे. यज्ञ को लेकर केंदुआ कला के अलावे आसपास के गांव का माहौल इन दिनों भक्तिमय हो गया है. गरमी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यज्ञ मंडप का परिक्रमा एवं प्रवचन सुनने के लिए जुट रही है.

Next Article

Exit mobile version