कांके क्षेत्र में 250 टेलीफोन एक सप्ताह से डेड

टेलीफोन एक्सचेंज से चोर बैट्री ले गये, आंधी में गिरे बिजली के तार अब तक नहीं जोड़े गयेमुख्य संवाददातारांची : कांके क्षेत्र में 250 से अधिक बीएसएनएल टेलीफोन पिछले एक हफ्ते से डेड पड़े हुए हैं. ब्रॉडबैंड भी काम नहीं कर रहा है. कांके क्षेत्र के बीएसएनएल एसडीओ उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के लिए विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:04 PM

टेलीफोन एक्सचेंज से चोर बैट्री ले गये, आंधी में गिरे बिजली के तार अब तक नहीं जोड़े गयेमुख्य संवाददातारांची : कांके क्षेत्र में 250 से अधिक बीएसएनएल टेलीफोन पिछले एक हफ्ते से डेड पड़े हुए हैं. ब्रॉडबैंड भी काम नहीं कर रहा है. कांके क्षेत्र के बीएसएनएल एसडीओ उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध मोबाइल फोन भी उठाने की जहमत नहीं करते. वेटनरी कॉलेज परिसर में अवस्थित टेलीफोन एक्सचेंज से बीती रात चोरों ने दो बैट्री लगभग 16 हजार रुपये मूल्य के चोरी कर लिये. बैट्री नहीं रहने से जेनरेटर स्टार्ट नहीं हो पा रहा है. बुधवार को आयी तेज आंधी में कांके टेलीफोन एक्सचेंज से जुड़े बिजली के तार भी टूट कर गिर गये. एक्सचेंज द्वारा कई बार बिजली विभाग को तार जोड़ने का आग्रह किया गया, लेकिन नहीं जोड़ा गया. एक्सचेंज ठप हो जाने से बैंक के लिंक भी फेल हो जा रहे हैं. शनिवार को किराये पर जेनरेटर मंगा कर थोड़ी देर के लिए काम चला. कांके एक्सचेंज में लगातार आ रही खराबी और अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज किये जाने से उपभोक्ता त्रस्त हैं. कई बार बीएसएनएल के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब तो परेशान उपभोक्ता बीएसएनएल से अपने को अलग भी करने लगे हैं. बेसिक टेलीफोन के साथ-साथ इलाके में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति भी बदतर है. अरसंडे इलाके में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क के अस्थिर रहने से उपभोक्ता परेशान हैं. घर के अंदर कभी भी बीएसएनएल नेटवर्क नहीं मिलता है. इसकी भी शिकायत बीएसएनएल के अधिकारियों से की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version