बिजली पानी के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन

घड़ा और ढिबरी लेकर किया प्रदर्शनवरीय संवाददाता, रांचीबिजली-पानी संकट को लेकर झामुमो रांची महानगर समिति द्वारा रांची विश्वविद्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक शनिवार को जुलूस निकाला गया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में घड़ा और ढिबरी लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अलबर्ट एक्का चौक पर घड़ा को फोड़ कर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:04 PM

घड़ा और ढिबरी लेकर किया प्रदर्शनवरीय संवाददाता, रांचीबिजली-पानी संकट को लेकर झामुमो रांची महानगर समिति द्वारा रांची विश्वविद्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक शनिवार को जुलूस निकाला गया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में घड़ा और ढिबरी लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अलबर्ट एक्का चौक पर घड़ा को फोड़ कर सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया. यहां सभा का भी आयोजन किया गया. इसे संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया ने कहा कि यह नौटंकी करनेवाली सरकार है. जनता की समस्या से सरकार को कोई सरोकार नहीं. प्रदर्शन में सुप्रियो भट्टाचार्य, देवाशीष गायन, समनूर मंसूरी, सतीश कुमार, जमील खान, सरजीत मिर्धा, मिंटू चौबे, रीना तिर्की, शांति तिर्की समेत अन्य लोग उपस्थित थे. झामुमो करेगा आंदोलन झामुमो के प्रवक्ता अभिषेक कुमार पिंटू ने कहा कि राज्य में बिजली पानी का घोर संकट है. भाजपा ने लोगों को बेवकूफ बना कर सत्ता हासिल की है. यह सरकार अब जनता को सुविधाएं देने से भाग रही है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं. अगर राज्य में बिजली और पानी की आपूर्ति नहीं सुधरी, तो पूरे राज्य में झामुमो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version