तस्वीर 01 डंपर को रोके हुए ग्रामीण02 क्षतिग्रस्त ओवरहेड बिजली तार-हर्जाना देने के बाद डंपर छोड़ा गयापिपरवार. चूरी रोड राय स्थित बसंत गैरेज के निकट शनिवार अपराह्न तीन बजे डंपर (जेएच 02 एफ-0811) की चपेट में आने से 440 वोल्ट ओवर हेड लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में केबुल तार व बसंत विश्वकर्मा के घर का छज्जा भी टूट गया. स्थानीय लोगों ने चालक जगदीश महतो को पकड़ लिया और डंपर के टायर की हवा निकाल दी. इसके बाद लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर बचरा विद्युत सब स्टेशन को सूचना दी. मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने सड़क पर गिरे तार को हटा का आवागमन चालू कराया. बाद में डंपर मालिक बचरा निवासी अनिल पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों ने उनसे बिजली कर्मियों को 16 हजार, केबुल ऑपरेटर को चार हजार तथा मकान मालिक को डेढ़ हजार रुपये का हर्जाना दिलवाया. हर्जाना मिलने के बाद ग्रामीणों ने डंपर को जाने दिया. मौके पर अर्जुन केसरी, मो सेराज, मो लतीफ, बिनोद केसरी, मो नासिर, बसंत विश्वकर्मा, मुसलिम मियां आदि मौजूद थे.
डंपर के धक्के से ओवर हेड लाइन क्षतिग्रस्त…ओके
तस्वीर 01 डंपर को रोके हुए ग्रामीण02 क्षतिग्रस्त ओवरहेड बिजली तार-हर्जाना देने के बाद डंपर छोड़ा गयापिपरवार. चूरी रोड राय स्थित बसंत गैरेज के निकट शनिवार अपराह्न तीन बजे डंपर (जेएच 02 एफ-0811) की चपेट में आने से 440 वोल्ट ओवर हेड लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में केबुल तार व बसंत विश्वकर्मा के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement