बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी…ओके
फोटो 7 – बैठक में शामिल लोग डकरा. संवैधानिक तरीके से बार-बार मांग किये जाने के बावजूद एनके पिपरवार क्षेत्र में सैकड़ों असंगठित मजदूरों के वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से करने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसा करके प्राइवेट कंपनी मजदूरों का हक मारने का काम कर रही है. जल्द बैंक […]
फोटो 7 – बैठक में शामिल लोग डकरा. संवैधानिक तरीके से बार-बार मांग किये जाने के बावजूद एनके पिपरवार क्षेत्र में सैकड़ों असंगठित मजदूरों के वेतन का भुगतान बैंक के माध्यम से करने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. ऐसा करके प्राइवेट कंपनी मजदूरों का हक मारने का काम कर रही है. जल्द बैंक के माध्यम से वेतन भुगतान शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें आरसीएमएस नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कही. वे शनिवार को भूतनगर डकरा में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में मिथुन राणा, सुनील सिंह, सोनू पांडेय, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, अफजल अंसारी, सलामत अंसारी, धर्मेंद्र चौहान, क्रांति तुरी, फिरोज अंसारी, राजेश उरांव, नाजिम खान, बबलू कुजूर, जाफर अंसारी, सहाबुद्दीन अंसारी, शिवा रजक, अर्जुन करमाली आदि मौजूद थे.