एक जून से मरीजों को इलाज में मिलेगी विशेष छूट

तसवीर विमल देव देंगेपहली वर्षगांठ पर भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने की घोषणारांची : भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में शनिवार को पहली वर्षगांठ मनायी गयी. इस मौके पर मेडिका के एमडी डॉ आलोक कुमार ने पिछले एक वर्ष में लोगों को दी गयी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी. डॉ आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:04 PM

तसवीर विमल देव देंगेपहली वर्षगांठ पर भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल प्रबंधन ने की घोषणारांची : भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में शनिवार को पहली वर्षगांठ मनायी गयी. इस मौके पर मेडिका के एमडी डॉ आलोक कुमार ने पिछले एक वर्ष में लोगों को दी गयी चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी. डॉ आलोक शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान घोषणा की कि एक से छह जून तक मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी दी जायेगी. साथ ही ओपीडी में डॉक्टरों के परामर्श शुल्क पर 50 फीसदी की छूट दी जायेगी. वहीं जांच/परीक्षण पर, जिसे कराने की सलाह दी गयी है उसमें 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. जबकि, कुल बिल (दवा व कंज्यूमेबल्स को छोड़ कर) पर पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. यह छूट केवल उन मरीजों के लिए है जिन्हें एक से छह जून के बीच सर्जरी या किसी अन्य चिकित्सकीय प्रक्रिया के लिए सलाह दी जायेगी. इस मौके पर न्यूरो सर्जन डॉ संजय ने बताया कि पिछले एक वर्ष में मेडिका ने चिकित्सा इतिहास में एक नया आयाम जोड़ा है. पिछले एक वर्ष में 17924 आउटडोर व 4452 इनडोर मरीजों का इलाज किया गया. वहीं 54 से अधिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉ संजय ने बताया कि टाटा स्टील व झारखंड पुलिस से मिल कर आरमर सेवा की शुरुआत की गयी. चिकित्सकों ने कहा कि सस्ती चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर कार्डियेक डॉ दीपक व क्लिनिकल केयर डॉ विजय मिश्रा समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version