चार थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारी इधर-उधर
कोडरमा बाजार. एसपी वाइ एस रमेश ने शनिवार को एक आदेश जारी कर चार थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार को तिलैया डैम ओपी का प्रभारी, वकार हुसैन को तिलैया डैम ओपी प्रभारी से बदल कर चंदवारा थाना प्रभारी, हरिनंदन सिंह को चंदवारा थाना […]
कोडरमा बाजार. एसपी वाइ एस रमेश ने शनिवार को एक आदेश जारी कर चार थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार को तिलैया डैम ओपी का प्रभारी, वकार हुसैन को तिलैया डैम ओपी प्रभारी से बदल कर चंदवारा थाना प्रभारी, हरिनंदन सिंह को चंदवारा थाना प्रभारी से बदल कर जयनगर थाना प्रभारी, नवलशाही थाना में पदस्थापित दीपक कुमार को थाना प्रभारी मरकच्चो बनाया गया है. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक राजीव प्रकाश को जयनगर थाना से कोडरमा थाना, सोनी प्रताप को मरकच्चो से तिलैया थाना, सुजीत कुमार को जयनगर से तिलैया थाना, किशुन दास को मरकच्चो थाना से तिलैया थाना भेजा गया है. आदेश के तहत पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर उक्त पदाधिकारियों को पदस्थापन स्थान में योगदान करने को कहा गया है.