कैशियर ओमप्रकाश अग्रवाल को दी गयी विदाई
रामगढ़. बैंक ऑफ इंडिया के मुर्रामकला शाखा में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर शाखा के कैशियर ओमप्रकाश अग्रवाल को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल को बुके व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक नीलम भारती ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव […]
रामगढ़. बैंक ऑफ इंडिया के मुर्रामकला शाखा में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन कर शाखा के कैशियर ओमप्रकाश अग्रवाल को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर ओमप्रकाश अग्रवाल को बुके व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक नीलम भारती ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव है. उन्होंने ओमप्रकाश अग्रवाल के सुखमय पारिवारिक जीवन व स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में सभी लोगों का सहयोग मिला. विदाई समारोह में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य संजीव सिंह संजू, सुनील जैन, राकेश कुमार, रवि कुमार मोहंती, मनोज सिंह, जीसी झा समेत अनेक लोग मौजूद थे.