परासटोली और अनंतपुर फीडर से आज बिजली बंद रहेगी
रांची. मेकन सब स्टेशन के परासटोेली फीडर से दिन के 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक रविवार (31 मई) को बिजली बंद रहेगी. कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर से दिन के तीन बजे से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में वृक्षों की डालियों की छंटाई की जायेगी. परासटोली फीडर […]
रांची. मेकन सब स्टेशन के परासटोेली फीडर से दिन के 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक रविवार (31 मई) को बिजली बंद रहेगी. कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर से दिन के तीन बजे से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में वृक्षों की डालियों की छंटाई की जायेगी. परासटोली फीडर से परासटोली, जज कॉलोनी, निर्मला कॉलेज रोड, ऑफिस पाड़ा रोड सहित अन्य इलाकों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं अनंतपुर फीडर से अनंतपुर, निवारणपुर सहित अन्य इलाकों में बिजली नहीं मिलेगी.