नवोन्मेषी गणित अध्यापन को राष्ट्रमंडल जूरी की उच्च रेटिंग

शिलांग. विषय को सहज रुप से सीखने और आकर्षक बनाने के लक्ष्य के साथ फाउंडेशन कक्षाओं में गणित के नवोन्मेषी अध्यापन को ‘कॉमनवेल्थ एजुकेशन गुड प्रैक्टिस अवार्ड्स’ जूरी ने उच्च रेटिंग दी है, हालांकि यह मामूली अंतर से पुरस्कार से चूक गया. सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के राज्य परियोजना निदेशक एफआर खरकांेगोर ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:04 PM

शिलांग. विषय को सहज रुप से सीखने और आकर्षक बनाने के लक्ष्य के साथ फाउंडेशन कक्षाओं में गणित के नवोन्मेषी अध्यापन को ‘कॉमनवेल्थ एजुकेशन गुड प्रैक्टिस अवार्ड्स’ जूरी ने उच्च रेटिंग दी है, हालांकि यह मामूली अंतर से पुरस्कार से चूक गया. सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के राज्य परियोजना निदेशक एफआर खरकांेगोर ने बताया कि राज्य के खासी जयंतिया पर्वतीय क्षेत्र में करीब 1,000 स्कूलों में अमल में लाया गया नवोन्मेषी शिक्षण को इस साल के ख्यातिप्राप्त पुरस्कारों में शीर्ष 10 मंे शामिल किया गया था, लेकिन यह बहुत मामूली अंतर से चूक गया. उन्होंने बताया कि परियोजना को जूरी ने काफी अच्छी रेटिंग दी जिसने इसे राष्ट्रमंडल प्रकाशन में शामिल करने और इसकी वेबसाइट पर जारी करने की सिफारिश की है.

Next Article

Exit mobile version