profilePicture

नेस्ले के अधिकारियों से मिलीं माधुरी

पाया मैगी की गुणवत्ता का आश्वासन मुंबई. मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने के लिए विवादों में घिरीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने शनिवार को नेस्ले कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की. कंपनी के अधिकारियों ने जांच के दायरे में आये ‘लोकप्रिय स्नैक’ की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किये जाने का आश्वासन दिया. माधुरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 10:04 PM

पाया मैगी की गुणवत्ता का आश्वासन मुंबई. मैगी नूडल्स का विज्ञापन करने के लिए विवादों में घिरीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने शनिवार को नेस्ले कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की. कंपनी के अधिकारियों ने जांच के दायरे में आये ‘लोकप्रिय स्नैक’ की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किये जाने का आश्वासन दिया. माधुरी ने ट्वीट किया, ‘भारत के कई लोगों की तरह मैंने भी बरसों मैगी नूडल्स का आनंद लिया. हालिया खबरों से मैं बहुत चिंतित हो गयी और नेस्ले टीम से मुलाकात की. नेस्ले ने बताया कि उन्होंने उपभोक्ताओं को हमेशा ही प्राथमिकता दी और वे उच्चतम गुणवत्ता के मानक अपनाते हैं. नेस्ले ने मुझे आश्वासन दिया कि वे गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए कड़े परीक्षण करते हैं और प्राधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रहे हैं.’ उत्तर प्रदेश के प्राधिकारियों द्वारा नेस्ले इंडिया के लोकप्रिय उत्पाद का एक पूरा बैच वापस ले लेने के मामले पर नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और वह प्राधिकारियों के समक्ष अपेक्षित अभ्यावेदन दाखिल कर रही है.’

Next Article

Exit mobile version